Friday, September 2, 2016

इस जमाने को फिर से अच्छा बना दे,
हे प्रभु, हमें फिर से बच्चा बना दे।

दिलों को मासूम, नीयतों को सच्चा बना दे,
हे प्रभु, हमें फिर से बच्चा बना दे।

सपनों मे उड़ना,  सितारों को छूना,
परियों के शहर का फिर से रस्ता बना दे,
हे प्रभु, हमें फिर से बच्चा बना दे।