वक़्त तो है यहीं कहीँ,
बीच हमारे रहता यहीं,
बस हम ना पहचान पाते,
बस हम ना थाम पाते,
खोल जो चक्षु अपने आज,
पायेगी वहीँ तू आस पास,
बस्ता हु मैं वहीँ कहीँ,
आत्मा में तेरी रहता वही,
वक़्त में है रखा क्या,
जीवन में है बचा क्या,
फैला सुन्दर एक संसार तू,
स्वागत कर इसका मुस्कुरा तू,
बस यूं ही रह तू खुश,
आत्मा में ऐसे बस जा तू,
अलग ना कोई कर सके,
एक दूजे में ऐसे बस जा तू,
आत्मा जिस दिन पहचानेगी,
अपने को जब तू जानेगी,
इश्वर को सानिध्य मानेगी,
पायेगी सब कुछ चाहेगी,
विश्वास ज़रा तू कर तो ले,
एक बार ज़रा तू जीं तो ले,
जीवन तो है भीतर कहीँ,
आत्मा में तेरी समाया वहीँ,
खोल दे अपनी बाहें आज,
मूँद तेरी ये आंखें आज,
कर उंगलियों को ढीला तू,
देख तेरी आत्मा है कहॉ,
जनेगी पहचानेगी जब,
अपनी आत्मा जगाएगी जब,
जीवन के एक नयी सुबह,
स्वागत करेगी तेरा तब,
जीवन तो होगा प्रारम्भ तभी,
जगयेगी जब तू आत्म अपनी,
वहीँ कहीँ तो बस्ती है,
देख जरा तू छू कर देख ...
Sunday, October 7, 2007
उजली सफेद कोमल परी से,
फैलाती पंखों को,
मुस्कुराती हुई,
आती है जो तू उड़ते हे,
मन भी है खिलने लगता,
कर महसूस पद्चापें तेरी,
मुस्कराते है बस जाती,
बनने को धड़कन मेरी,
तेरे आने से है खिल जता,
दिल जैसे एक सुन्दर कली
।सुन्दर तो है मन वो तेरा,
करती महसूस आत्मा जिसे,
ना है जान पहचान कोई,
दिखावटी इस संसार में,
फिर भी है मिलते दिल कैसे,
बिछडे हो सदियों से जैसे,
इस चोटी सी दुनिया में वर्ना,
है रखा ही क्या।
होंठों को हिला कर,
जब तू मुस्कुराती है,
आती है एक अंधी कहीं,
झाङती फूलों की लदी
संभालना मुझे तू जरा,
उड़ ना जाओं मै कहीं,
लिप्त अन्धियों में तेरी॥
खामोशी तो है कह देती इतना,
शब्द भी ना जो कह पते हैं,
जरोरत तुझे क्या है इन लंग्दों के,
खामोशी हे जब सब कह जाती है,
उस पर तेरी ये अनमोल हँसे,
दीवाना बनाए जाती है,
अफ़सोस क्यो करती है तू,
सखी तेरी जो खामोशी है,
लग जाने दे खामोशी को गले,
खामोशी के ये ज़ुबानी है,
उस पर से तेरी वो मनमोहक हंसी,
क्या कुछ और अभी बाकी है
फैलाती पंखों को,
मुस्कुराती हुई,
आती है जो तू उड़ते हे,
मन भी है खिलने लगता,
कर महसूस पद्चापें तेरी,
मुस्कराते है बस जाती,
बनने को धड़कन मेरी,
तेरे आने से है खिल जता,
दिल जैसे एक सुन्दर कली
।सुन्दर तो है मन वो तेरा,
करती महसूस आत्मा जिसे,
ना है जान पहचान कोई,
दिखावटी इस संसार में,
फिर भी है मिलते दिल कैसे,
बिछडे हो सदियों से जैसे,
इस चोटी सी दुनिया में वर्ना,
है रखा ही क्या।
होंठों को हिला कर,
जब तू मुस्कुराती है,
आती है एक अंधी कहीं,
झाङती फूलों की लदी
संभालना मुझे तू जरा,
उड़ ना जाओं मै कहीं,
लिप्त अन्धियों में तेरी॥
खामोशी तो है कह देती इतना,
शब्द भी ना जो कह पते हैं,
जरोरत तुझे क्या है इन लंग्दों के,
खामोशी हे जब सब कह जाती है,
उस पर तेरी ये अनमोल हँसे,
दीवाना बनाए जाती है,
अफ़सोस क्यो करती है तू,
सखी तेरी जो खामोशी है,
लग जाने दे खामोशी को गले,
खामोशी के ये ज़ुबानी है,
उस पर से तेरी वो मनमोहक हंसी,
क्या कुछ और अभी बाकी है
Subscribe to:
Posts (Atom)