मन से निकला जा रहा है , होता जा रहा निर्मल
तन और मन सभी , शरीर जैसे हवा में उड़ता जा रहा है
जाना चाहता हूँ जैसे पार क्षितिज के कहीं
खो कर वाह्य सभी बस तुझमें विलुप्त सा
होता जा रहा हूँ , छूटता जा रहा है नश्वर सभी
मैं तो जैसे ब्रम्ह होता जा रहा हूँ
नहीं चाहता निकलना इस अनुभूति से कभी
विलुप्त सा हो गया मैं , ब्रम्ह सा होता जा रहा हूँ मैं
अब तो जीना चाहता हूँ भी बस इसी भ्रम में कि बस
ब्रम्ह सा होता जा रहा हूँ मैं , ब्रम्ह सा होता जा रहा हूँ मैं
No comments:
Post a Comment